मौके पर किशोर कुमार वर्मा प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आप ही वो धुरी हैं जो समाज को बदल सकते हैं लेकिन पहले अपने आप को बदलना होगा. हमें अपनी गरिमा और मान सम्मान को बचाये रखने की आवश्यकता है.
Advertisement
कार्यक्रम: बुनियाद प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों से की गयी अपील, अच्छी तरह करें दायित्वों का निर्वाह
लोहरदगा: भंडरा प्रखंड संसाधन केंद्र में बुनियाद प्लस टू शिक्षक प्रशिक्षण का आठ दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया. इस अवसर पर राज्य साधनसेवी किशोर कुमार वर्मा द्वारा अनुश्रवण और अनुसमर्थन किया गया. मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से बाल संसद, प्रयास, बुनियाद कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां, प्रार्थना सभा कैसे विद्यालय का आईना होता […]
लोहरदगा: भंडरा प्रखंड संसाधन केंद्र में बुनियाद प्लस टू शिक्षक प्रशिक्षण का आठ दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया. इस अवसर पर राज्य साधनसेवी किशोर कुमार वर्मा द्वारा अनुश्रवण और अनुसमर्थन किया गया. मौके पर प्रोजेक्टर के माध्यम से बाल संसद, प्रयास, बुनियाद कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां, प्रार्थना सभा कैसे विद्यालय का आईना होता है, आदि की जानकारी दी गयी.
लेकिन हम दायित्वों का निर्वाह सही ढंग से नहीं कर पा रहे है. शिक्षक की मर्यादा धूमिल हो रही है. इसके लिए हमलोगों को समाज और अभिभावक से जुड़ाव करना होगा, उनसे संपर्क में रहना होगा साथ ही विद्यालय या संस्था को विकासशील या विकसित करना होगा तो उसके लिए एक्स्ट्रा समय देना ही होगा तभी विद्यालय या संस्था को विकसित किया जा सकता है. प्रशिक्षण में अरविंदो सोसाइटी पांडुचेरी द्वारा भी नवाचार के माध्यम से एक-एक दिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण से जितना लाभ लेंगे बच्चे उतने ही सार्मथ्यवान होंगे. जब तक नौकरी लेनी होती है तबतक हम पढाई करते हैं उसके बाद केवल पढ़ाते भर हैं. इसलिए शिक्षक को प्रशिक्षण के माध्यम से अप टू डेट रखने का प्रयास किया जाता है. कहा कि आप सभी प्रशिक्षण से सीखे बातों को अपने स्कूलों में बच्चों
को सिखायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement