कैरो-लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर कृषक मित्र, पंचायत स्वयं सेवक व प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा फसल बीमा किया जा रहा है. मौके पर कृषक मित्र द्वारा सढ़ाबे पंचायत के टाटी, खरता, बक्सी, एडादोन में किसानों के साथ बैठक कर अधिकाधिक किसानों को एक डिसमिल व उससे ऊपर अपने खेत में लगे धान व मक्का फसल बीमा कराने का अपील की गयी.
मौके पर कमल क्लब के प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार तिवारी ने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री फसल बीमा में बिचड़ा से लेकर धान पैदा होने तक का बीमा किया जा रहा है. इसलिए अधिक से अधिक किसान अपने धान व मक्का का बीमा कराये ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के होने से उसकी भरपाई किसानों को की जा सके. मौके पर मुखिया विजय कुमार एक्का, जगबंधन भगत, जोगेंद्र उरांव, तुलसी गोप, सीमा भगत, लखन उरांव, फालो उरांव सहित ग्रामीण मौजूद थे.

