सोमवार को लाइन चालू कराने को लेकर विभाग के कर्मी दिन भर लगे रहे लेकिन लाइन चालू नहीं हो पाया. बताया गया कि कुड़ू शहरी क्षेत्र को कैरो फीडर से जोड़ कर विद्युत आपूर्ति की जाती है. कहीं भी मामूली खराबी होने पर कुड़ू शहरी क्षेत्र समेत पूरे कैरो फीडर में विद्युत आपूर्ति ठप कर दी जाती है. रविवार को मामूली बारिश के बाद से विद्युत आपूर्ति ठप है.
सोमवार को विद्युत आपूर्ति ठप रहने की सूचना पाकर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद, संजय चौधरी, शशि कुमार, सलीम पांडू, अभिषेक कुमार समेत अन्य लोग कुड़ू विद्युत पावर सब स्टेशन पहुंचे़ यहां विभाग के कनीय अभियंता मुरली मनोहर प्रसाद से जानकारी ली. बताया गया कि जिंगी और सलगी को एक ही ट्रासफारमर से विद्युत आपूर्ति होती है पावर आपूर्ति का सीटी-बीटी जलने के कारण दोनों फीडर से विद्युत आपूर्ति ठप है. कुड़ू शहरी क्षेत्र समेत कैरो फीडर चालू कराने के लिए काम चल रहा है.