Advertisement
आदिवासी छात्र संघ ने कराया गरीब बेटी का विवाह
कुड़ू (लोहरदगा) : राजी पड़हा सरना प्रार्थना आदिवासी छात्र संघ कुड़ू ने गुरुवार को पड़हा भवन में दो परिवारों को जोड़ने का काम करते हुए गरीब परिवार की बेटी की शादी करायी. अब तक आदिवासी छात्र संघ ऐसी दस जोड़ियों की शादी करा चुका है. बताया जाता है कि कुड़ू के कोकर पतरा टोली निवासी […]
कुड़ू (लोहरदगा) : राजी पड़हा सरना प्रार्थना आदिवासी छात्र संघ कुड़ू ने गुरुवार को पड़हा भवन में दो परिवारों को जोड़ने का काम करते हुए गरीब परिवार की बेटी की शादी करायी. अब तक आदिवासी छात्र संघ ऐसी दस जोड़ियों की शादी करा चुका है.
बताया जाता है कि कुड़ू के कोकर पतरा टोली निवासी कुंवर उरांव के पुत्र अजय उरांव ने आदिवासी छात्र संघ के कुड़ू प्रखंड अध्यक्ष अवधेश उरांव को मामले की जानकारी देते हुए लाधुप सेन्हा निवासी गोवधर्न मुंडा की पुत्री पूजा कुमारी से शादी करने की इच्छा जाहिर की. अवधेश ने लड़की के परिजनो से बात किया और बिना दहेज के एक सादे समारोह में विवाह कराया गया. मौके पर दोनों के परिजन मौजूद थे. शादी समारोह के मौके पर आदिवासी छात्र संघ अवधेश उरांव, जतरू उरांव, चामू उरांव, पहान शनि उरांव, शिबू उरांव, राजकिशोर उरांव, बलि उरांव, फालगू उरांव, सुनिल उरांव समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement