25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्षरता से ही बदलाव संभव : डीसी

कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों को साक्षर बनाना ही पड़ेगा लोहरदगा : नवा बिहान जिला साक्षरता समिति कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ साक्षरता ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि साक्षरता कर्मी जिला […]

कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों को साक्षर बनाना ही पड़ेगा
लोहरदगा : नवा बिहान जिला साक्षरता समिति कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ साक्षरता ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि साक्षरता कर्मी जिला प्रशासन के आंख-कान हैं.
साक्षरता का दीप जला कर अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का संकल्प लें. समाज में बहुत सारी बुराइयां हैं, कुरीतियां हैं, निरक्षरता, शराब, डायन-बिसाही, बाल विवाह, इन्हें दूर करना है. जब तक हम समाज को जागरूकता, सजग, साक्षर नहीं बनायेंगे, तब तक हम इन कुरीतियों से लड़ नहीं पायेंंगे. और इसके लिए साक्षरता आवश्यक है. उपायुक्त ने कहा कि साक्षरता के माध्यम से ही हम समाज में बदलाव ला सकते हैं. यदि हम एक महिला को साक्षर करते हैं तो एक परिवार साक्षर होता है.
डीसी ने कहा कि लोहरदगा में साक्षरता अभियान काफी सफल रहा है. इस जिले को साक्षरता बेहतर काम के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है. यह अभियान निरंतर जारी रहे और इस जिले का स्थान पूरे राज्य में अव्वल रहे. उन्होंने कहा कि जिले में शेष बचे निरक्षरों को एक समय सीमा के अंदर साक्षर करें. लोहरदगा जिला के 66 में 23 पंचायत पूर्ण साक्षर हो चुके हैं और शेष को जल्द ही पूर्ण साक्षर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी नेक काम को करने से खुशी मिलती है. सभी के सहयोग से साक्षर समाज की स्थापना करनी है.
साक्षरता समिति के पास एक बड़ी फोर्स है. डीसी ने कहा कि बेहतर काम करनेवाले प्रेरकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा. उपायुक्त ने इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन बराबर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि साक्षरता कर्मियों को अन्य कार्यों से भी जोड़ा जायेगा. शौचालय निर्माण के काम में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है. पूर्ण साक्षर पंचायतों को खुले में शौचमुक्त करें. इस अवसर पर नवा बिहान जिला साक्षरता समिति के सचिव ने कहा कि साक्षरता के माध्यम से बदलाव संभव है. साक्षरता कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें. नियमित रूप से लोक शिक्षा केंद्र खोले. सामाजिक बदलाव का माध्यम साक्षरता है और एक-एक व्यक्ति को साक्षर बनायें.
राज्य संसाधन केंद्र आद्री के दिलीप कुमार ने साक्षरता केंद्र संचालन एवं अन्य गतिविधियों के संचालन के संबंध में विस्तार से बताया. महिला समाख्या पलामू के निलेश जैन ने कहा कि आनेवाले दिनों में साक्षरता कार्यक्रम को अन्य गतिविधियों से जोड़ा जाएगा. सभी प्रेरक निरक्षरों को साक्षर कर अपने पंचायत को पूर्ण साक्षर बनायें. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक समीद अंसारी, शिवराम भगत, प्रेरक उषा देवी, नूरजहां, रूना लैला, रमेश कुमार राणा, अरशद ने भी अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेंद्र उरांव ने दिया. मौके पर अनुज कुमार उरांव, मुकेश गुप्ता, सूरज उरांव, समीद अंसारी, जितराम उरांव, बालमुनी कुमारी, अर्चना देवी, समसुल अंसारी, महावीर उरांव, मुबैद अख्तर, अशोक राम, सुबोध प्रजापति, शांति देवी, चंद्रकिशोर यादव, मतिमा देवी, सुरैया खातुन, रेखा देवी, सुमंति उरांव, कमला कुमारी, रघुनाथ यादव, देवमनी उरांव, दिनेश उरांव, प्रेममनी पन्ना, बुधराम उरांव, बासदेव उरांव, चारी उरांव, नेहा कुमारी, नौशाद आलम, राजेश्वरी भगत सहित अन्य साक्षरता कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें