Advertisement
डायरिया से किसी की मौत न हो
लोहरदगा : समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति आइडीसीएफ की बैठक डीसी विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग समन्वय के साथ काम करें. जो भी योजनाएं हैं वे धरातल पर होनी चाहिए. एक विभाग दूसरे विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर बेहतर तरीके से योजनाओं को […]
लोहरदगा : समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति आइडीसीएफ की बैठक डीसी विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग समन्वय के साथ काम करें. जो भी योजनाएं हैं वे धरातल पर होनी चाहिए. एक विभाग दूसरे विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर बेहतर तरीके से योजनाओं को धरातल पर उतारे. सभी फ्लैकशीप योजनाएं ऐसी हो जिसका लाभ समाज के लोगों को मिल सके. उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में कई निर्देश भी दिये.
बैठक में सघन डायरिया नियंत्रण पखवारा 19 जून से 2 जुलाई तक आयोजित करने की बात कही गयी. कहा गया कि इस पखवारे में तमाम विभागों का सपोर्ट आवश्यक है. सिविल सर्जन डॉ पैट्रिक टेटे ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भारत में डायरिया से सबसे ज्यादा मौत होती है.
यहां डायरिया से डेथ का प्रतिशत 23 है. ये तभी रूक सकता है जब लोग डायरिया से बचाव का उपाय करेंगे. इसके लिए इस पखवारे में स्वच्छता अभियान, हैंडवाशिंग, आंगनबाड़ी केंद्रों में ओआरएस और जिंग टेबलेट का वितरण सहित अन्य कार्यक्रम किये जायेंगे. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि एक टीम बना कर जिला से गांव तक अधिकारी जायेंगे और देखेंगे कि जो निर्धारित जिम्मेवारी लोगों को दी गयी है उसका अनुपालन वे लोग सही तरीके से कर रहे हैं या नहीं. सीडीपीओ बराबर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगी. इस पखवारे में उन गांवों पर विशेष फोकस होगा जो गांव खुले में शौच से मुक्त नहीं हो पाये हैं. लोगों को अपने घरों में शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग के लिए प्रेरित किया जायेगा.
डायरिया पखवारा सही तरीके से संचालित हो इसके लिए भी जिला स्तर से एक टीम का गठन होगा. उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस तरह की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित करे कि डायरिया से एक भी व्यक्ति की मौत न हो. इसके लिए जो भी जरूरत हो उसे पूरा किया जायेगा. लापरवाही कतई बरदास्त नहीं की जायेगी. ओआरएस और जिंक के टेबलेट सभी पीएचसी और सीएचसी में उपलब्ध है. इसके अलावे सहिया घर-घर जाकर ये टेबलेट बाटेंगी. लेाहरदगा जिला के लिए 1 लाख 80 हजार टेबलेट मंगायी जा रही है. बैठक में बताया गया कि पांच वर्ष से कम उम्र के जिस घर में बच्चे हैं वहां कम से कम दो पैकेट ओआरएस निश्चित रूप से उपलब्ध कराया जायेगा. हैंडवाश के लिए साबुन भी उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की गयी .
मौके पर सिविल सर्जन डॉ पैट्रिक टेटे, डीइओ उर्मिला कुमारी, डीएसइ रेणुका तिग्गा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, नवा बिहान जिला साक्षरता समिति के सचिव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेंद्र उरांव, यूनिसेफ के पदाधिकारी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभू नाथ चौधरी, डॉ सुनिल मिंज, डॉ जाहिद, डॉ संजय, डीपीएम, लेखापाल विकास कुमार, साजिद अहमद, शहनवाज, बालकिशोर शाहदेव, अजय कुमार मधुर, संजीव कुमार, सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement