शोक में डूबे थाना के पुलिसकर्मी
कुड़ू़ : कुड़ू थाना में पदस्थापित एएसआइ सोना राम कोड़ा की बुधवार अहले सुबह इलाज के क्रम में रांची रिम्स में मौत हो गयी. एएसआइ के निधन की सूचना के बाद कुड़ू थाना में कार्यरत अधिकारियों, जवानों में शोक की लहर दौड़ गयी. मंगलवार को सोना राम अपने आवास पर अचानक बेहोश हो गये थे़
लोहरदगा पुलिस लाइन में एएसआइ को श्रद्धांजलि देने के बाद शव को उनके गांव चाईबासा जिले के हाट गमहरिया भेज दिया गया. कुड़ू थाना में एएसआइ के रूप में सोना राम कोड़ा की पोस्टिंग 19 जनवरी 2013 को हुई थी. 2015 में सोना राम को बड़की चांपी पुलिस पिकेट का प्रभारी बनाया गया था. छह माह बाद इन्हें वापस कुड़ू थाना बुला लिया गया था. ईलाज के क्रम मे बुधवार अहले सुबह तीन बज कर 35 मिनट पर इनकी मौत हो गयी़ चिकित्सकों ने बताया कि एएसआइ की मौत ब्रेन हेमरेज होने से हुई है.
