11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपराही गांव से काम करने ओडिशा गया युवक 14 दिनों से लापता, परिजन परेशान

पिपराही गांव से काम करने ओडिशा गया युवक 14 दिनों से लापता, परिजन परेशान

चंदवा़ थाना क्षेत्र के जमीरा पंचायत अंतर्गत पिपराही गांव से काम करने ओडिशा के सुंदरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हिमगिरी गया सुभाष भगत पिछले 29 जुलाई से लापता है. करीब 14 दिन से सुभाष भगत की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. परिजन परेशान हैं. परिजनों ने बताया कि सुभाष हिमगिरी में कोयला ट्रक चलाने का काम करता था. 25 जुलाई की रात करीब दस बजे कोयला लोडकर वह खदान से बाहर जा रहा था. कुछ दूर जाने के बाद पांच अज्ञात लोगों ने उसकी गाड़ी रुकवाई. कहा कि बहुत मुसीबत में हैं. हमलोग को कुछ दूर तक छोड़ दो. उनकी बातों में आकर सुभाष ने उन्हें गाड़ी में बैठा लिया. कुछ दूर जाने के बाद पांचों ने सुभाष के साथ मारपीट शुरू कर दी. जान से मारने की धमकी देकर डराया. उसका मोबाइल छिनकर उससे ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करवाया. मोबाइल भी लूट लिया. इतना ही नहीं उसे बेहोश कर जंगल में फेंक दिया. करीब 24 घंटे के बाद उसे होश आया तो वह 27 जुलाई की सुबह चार बजे कंपनी गया. इसके बाद दूसरे के मोबाइल से पिपराही स्थित अपने घर पर बात की. घटना की जानकारी दी. इससे बाद 29 जुलाई से अचानक वह लापता हो गया. सुभाष की कोई सूचना नहीं मिलने पर परिजन ओडिशा स्थित कंपनी पहुंचे. वहां पता चला कि वह 29 जुलाई से ही अपने घर जाने की बात कहकर कंपनी से निकला है. परिजनों ने संबंधित थाना में सन्हा दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel