चंदवा़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बनहरदी गांव निवासी बालेश्वर उरांव का पुत्र मनोज उरांव पिछले तीन दिसंबर से लापता है. मनोज को खोजने व उसकी सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर परेशान परिजनों व बनहरदी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को एनएच-75 जाम कर दिया. प्रखंड के सिकनी गांव के समीप आक्रोशित ग्रामीण एनएच पर बैठ गये. करीब 11 बजे से शुरू हुआ जाम धीरे-धीरे वृहत होने लगा. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगने लगी. इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. परिजनों ने बताया कि मनोज उरांव तीन दिसंबर से लापता है. काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला तो पत्नी सोनी देवी ने पति की बरामदगी को लेकर चंदवा थाना में लिखित आवेदन भी दिया था, पर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है. इधर, जाम की सूचना मिलते ही लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार व चंदवा पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर सिंह जाम स्थल पर पहुंच ग्रामीणों से वार्ता की. मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. एसडीपीओ ने कहा कि जांच जारी है. लापता युवक के मामले में सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है. तीन दिनों के भीतर मामले का उद्भेदन करने की बात कही गयी. आश्वासन के बाद करीब दो बजे ग्रामीणों ने जाम हटाया. करीब तीन घंटे एनएच जाम रहा. इसके बाद यातायात बहाल हो पाया. बनहरदी गांव के ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय सीमा में युवक की सकुशल बरामदगी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

