बारियातू़ प्रखंड के साल्वे और टोंटी पंचायत के विभिन्न गांवों में पीएम आवास योजना निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को भुगतान नहीं होने से उनमें आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मजदूर रिंकी कुमारी, रूपा देवी, मनीष उरांव, काशी यादव, मनीता कुमारी, अनीता देवी, लक्ष्मीनिया देवी, राजमणि देवी, रीमा कुमारी, विद्या देवी, रामकिशन भगत, बसंती देवी, सत्य कुमारी, लाली देवी, बबीता कुमारी, सुनीता देवी, सुमन देवी, जीव देवी, अलखुआ देवी, रीता देवी समेत अन्य ने बताया कि प्रखंड प्रशासन के निर्देश पर करीब दो वर्ष पूर्व हमने साल्वे और टोंटी पंचायत के विभिन्न गांवों में पीएम आवास के निर्माण कार्य में 60 दिनों तक मजदूरी की थी. लंबे समय बाद भी उन्हें बकाया मजदूरी नहीं मिली है. मजदूरों ने बताया कि कार्य पूर्ण होने के बाद कुछ दिनों की मजदूरी का भुगतान तो कर दिया गया था, पर शेष रुपये अब तक नहीं मिले. दो वर्ष से वे प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा है. मजदूरों ने कहा कि यह रकम उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. लोगों ने चेतावनी दी कि अगर 10 दिनों के भीतर इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो सामूहिक रूप से आंदोलन किया जायेगा. उपायुक्त व संबंधित विभाग से जल्द से जल्द बकाया भुगतान कराने की मांग की है. मुखिया राजीव भगत ने प्रशासन से न्याय की उम्मीद जतायी है. इस संबंध में आवास कोर्डिनेटर शशि कुजूर ने बताया कि जिला के आदेशानुसार मजदूरों से पीएम आवास योजना में निर्माण कार्य कराया गया है. आवंटन के अभाव में भुगतान नहीं हो पाया है. जिला को पत्र प्रेषित किया गया है. आवंटन आते ही भुगतान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

