12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी हित से जुड़े सभी वादों के त्वरित निपटारा के लिए गंभीरता से कार्य करें

सरकारी हित से जुड़े सभी वादों के त्वरित निपटारा के लिए गंभीरता से कार्य करें

लातेहार ़ जिला समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में विधि शाखा से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक हुई. इसमें उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय में लंबित वादों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने विभागवार वादों की संख्या, प्रगति एवं रिपोर्टिंग की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सरकार से संबंधित सभी न्यायिक प्रकरणों का समयबद्ध और प्रभावी प्रतिवादन किया जाना आवश्यक है. उपायुक्त ने कहा कि सरकारी हित से जुड़े सभी वादों के त्वरित निपटारा के लिए संबंधित विभागों द्वारा गंभीरता से कार्य किया जाये. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन वादों में प्रतिवेदन या प्रतिकथन लंबित हैं, उन्हें निर्धारित समयावधि के भीतर न्यायालय में दाखिल कराना सुनिश्चित करें. बैठक के दौरान लंबित मामलों की समीक्षा की गयी और इनके शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई से लंबित वादों का शीघ्र निपटारा किया जाये. उन्हाेंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति लाना है. उन्होंने कहा कि सभी विभाग यदि समय पर दस्तावेज और प्रतिवेदन उपलब्ध कराते हैं, तो सरकारी मामलों के निष्पादन में तेजी आयेगी और न्यायालय से अनुकूल निर्णय प्राप्त करने में सहायता मिलेगी. मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, परियोजना निदेशक आइटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व बिपिन कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी, विधि शाखा प्रभारी अनिल मिंज व जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत सभी बीडीओ और सीओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel