लातेहार. भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के तत्वावधान में चल रहे सूक्ष्म उद्यमियों के उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण संपन्न हो गया. सभी को साबुन एवं सर्फ निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया. संस्थान के निदेशक संत प्रकाश भगत, वरिष्ठ संकाय संतोष कुमार, पिंकू कुमार दुबे तथा रजनीश कुमार सिंह ने 31 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. निदेशक ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता अर्जित कर रही हैं. यह प्रशिक्षण उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा. वरिष्ठ संकाय संतोष कुमार ने प्रतिभागियों को व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया. प्रशिक्षण में जिले के बरवाडीह एवं मनिका प्रखंड के जेएसएलपीएस आजीविका समूह की महिलाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम का संचालन पिंकू कुमार दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन रजनीश कुमार सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है