चंदवा़ प्रखंड के जमीरा पंचायत अंतर्गत रोल गांव निवासी एक महिला की मौत करैत सांप के डंसने से हो गयी. महिला की पहचान तन्ना भगत की पत्नी कारियो देवी (50 वर्ष) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार महिला अपने घर में जमीन पर सोयी थी. इसी दौरान सुबह करीब चार बजे एक विषैले करैत सांप ने उसे गर्दन में डंस लिया. इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में लातेहार अस्पताल ले गये. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजन सांप को मारकर अपने साथ अस्पताल ले गये थे, बावजूद महिला को बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रोल निवासी झामुमो नेता डब्लू प्रजापति ने घटना के बाद दुख व्यक्त किया है. जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. मेंगलुरू रेलवे स्टेशन से लापता युवक 21 दिन बाद घर लौटा
हेरहंज़. प्रखंड क्षेत्र के घुर्रे गांव निवासी इंद्रदेव राम का पुत्र विकास राम शनिवार को सकुशल घर लौट आया. सावन पूर्णिमा पर उसके आने से परिवार में खुशी का माहौल है. विकास अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मेंगलुरू गया था. 19 जुलाई को मेंगलुरू रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वह खाने का सामान लेने गया और रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. विकास ने बताया कि सामान लेने के दौरान अचानक उसका दिमाग काम करना बंद कर दिया और वह भटकते हुए मंजेश्वर पहुंच गया. यहां वह यीशू मशीह ट्रस्ट में सात दिन रहा. होश आने पर उसने अपने भाई प्रकाश राम को फोन किया. भाई वहां पहुंचकर उसे सुरक्षित घर ले आया. लौटने पर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

