13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक से गिरने से महिला की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातू-फुलसू पथ पर लोदमदाग गांव के समीप गुरुवार को एक सड़क हादसे में फोटोइयां देवी (उम्र लगभग 45 वर्ष) की मौत हो गयी.

फोटो : 4 चांद 1 : मृतका फोटोइयां देवी. प्रतिनिधि बारियातू. थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातू-फुलसू पथ पर लोदमदाग गांव के समीप गुरुवार को एक सड़क हादसे में फोटोइयां देवी (उम्र लगभग 45 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतका टोंटी ग्राम निवासी द्वारिका यादव की पत्नी थीं. हादसा उस समय हुआ जब वह अपने पुत्र के साथ बाइक से फुलसू गांव स्थित दशक्रम कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. जानकारी के अनुसार, 22 जून को फुलसू गांव निवासी मोहन यादव का निधन हुआ था और गुरुवार को उनका दशकर्म कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए फोटोइयां देवी अपने पुत्र के साथ बाइक से निकली थीं, लेकिन लोदमदाग के समीप सड़क की खराब स्थिति के कारण बाइक असंतुलित हो गयी और दोनों गिर पड़े. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से उन्हें तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel