23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन सहभागिता से बचेंगे जल ,जंगल और जानवर : राधाकृष्ण किशोर

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बेतला नेशनल पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक रामचंद्र सिंह, पलामू डीसी समीरा एस, अभियान एएसपी राकेश कुमार सिंह और डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने किया

विश्व पर्यावरण दिवस पर बेतला नेशनल पार्क में कार्यक्रम का आयोजन तसवीर-5 लेट-6 मंत्री का स्वागत करते अधिकारी बेतला. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बेतला नेशनल पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक रामचंद्र सिंह, पलामू डीसी समीरा एस, अभियान एएसपी राकेश कुमार सिंह और डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने किया. मौके पर जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत सामूहिक बांस वन सृजन कार्यक्रम का शुभारंभ बांस के पौधे को लगाकर किया गया. मौके पर राज्य के वित्त मंत्री श्री किशोर ने कहा कि जन सहभागिता से ही जल जंगल और जानवर को बचाया जा सकता है. हमें यह संकल्प लेकर काम करने की जरूरत है कि पुराने 50 साल के गौरव को कैसे लौटाया जा सकेगा. हालांकि वन विभाग पदाधिकारियों के द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है लेकिन जब तक लोग जंगली जानवर के बचाने की दिशा में काम नहीं करेंगे तब तक हमारा पर्यावरण संरक्षित नहीं रह सकता है. कार्यक्रम के दौरान पलामू डीसी समीरा एस ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि पलामू प्रमंडल अकूत वन संपदा से भरा पड़ा है. इसके संरक्षण और संवर्धन में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. जिला प्रशासन इसके विकास के लिए सतत प्रयासरत रहेगा. अभियान एएसपी श्री सिंह ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण से ही मानव का अस्तित्व संभव है जब तक पर्यावरण का संरक्षण नहीं होगा मानव का विकास संभव नहीं है. डिप्टी डायरेक्टर श्री जेना ने कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस एक खास दिवस ही नहीं बल्कि इसके माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि जंगल और जानवरों के संरक्षण के दिशा में सभी लोगों का सहयोग लिया जा सके. कार्यक्रम के दौरान पीटीआर के पदाधिकारी के द्वारा सभी अतिथियों का पौधा और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया. वहीं हाल ही में प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर रेंजर उमेश कुमार दुबे ,अजय कुमार टोप्पो, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नसीम अंसारी, कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू , पंकज तिवारी, अनवर अंसारी, समसुल अंसारी, एनामुल अंसारी, पूर्व मुखिया संजय सिंह, जयप्रकाश रजक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel