लातेहार. जिला वालीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को लातेहार जिला सीनियर पुरुष वालीबॉल टीम के चयन को लेकर ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया. ओपन ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर 12 पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया गया. जिला स्टेडियम स्थित वालीबॉल मैदान में आयोजित ट्रायल में लातेहार बालूमाथ, चंदवा और मनिका प्रखंड के पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया. खिलाड़ियों का चयन लातेहार जिला वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव सह प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा के द्वारा किया गया. चयन के बाद लातेहार जिला पुरुष वालीबॉल टीम की घोषणा की गयी. जिसमें कप्तान आनंद उरांव, शुभम कुमार साव, शिवम कुमार, आशुतोष कुमार ठाकुर, कन्हैया पांडेय, उपेंद्र यादव, अंशुराज कुजूर, निकेत कुजूर, दुर्गेश कुमार, रौशन कुमार, उमेश उरांव, लिबेरो कमलेश उरांव शामिल है. उक्त चयनित टीम सोमवार को राज्य के जमशेदपुर में आयोजित 23वीं झारखंड राज्य महिला व पुरुष वालीबॉल चैंपियनशिप में लातेहार जिला का प्रतिनिधित्व करेगी. चयनित टीम टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस से जमशेदपुर के लिए रवाना होगी. मौके पर वालीबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन जय सिंह, अध्यक्ष रंजीत पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी, उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, मनोहर प्रसाद, अभिषेक कुमार छोटू, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार समेत एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित थे. मनरेगा में बिचौलियों पर शिकंजा, बीडीओ ने थाना में दिया आवेदन
बालूमाथ़ प्रखंड कार्यालय में मनरेगा में बिचौलियों को लेकर बीडीओ ने बड़ी कार्रवाई की है. बीडीओ सोमा उरांव ने राजकुमार यादव उर्फ प्रिंस यादव पिता रामसुंदर यादव (ग्राम मनसिंघा, मुरपा-बालूमाथ) के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाना को आवेदन सौंपा है. बीडीओ ने आवेदन में उल्लेख किया है कि नौ दिसंबर की शाम राजकुमार यादव शराब के नशे में बगैर अनुमति बीडीओ कक्ष में घुस गया. योजना स्वीकृति को लेकर दबाव बनाया. उसने मेरे साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार भी किया. कार्यालय में मौजूद मनरेगा एइ, जेइ, बीपीओ व कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ भी गाली-गलौज की. आवेदन में बीडीओ ने कहा है कि आरोपी ने पूर्व में भी ऑपरेटर कक्ष में कंप्यूटर मशीन के साथ तोड़फोड़ की है. घटना से प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों में भय व असुरक्षा का माहौल है. आरोपी के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बीडीओ द्वारा आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

