लातेहार. स्थानीय यम्मी रेस्टोरेंट में जिला महिला-पुरुष नॉकआउट वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता लातेहार जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव प्रवीण मिश्रा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष पंकज तिवारी, वरीय उपाध्यक्ष रंजीत पांडेय, उपाध्यक्ष आशीष कुमार पांडेय व अभिषेक कुमार छोटू, सचिव प्रवीण मिश्रा, कोषाध्यक्ष नीरज चंद्रा चुने गये. सदस्यों में शुभम साव, भारत प्रसाद गुप्ता, कमलेश उरांव, सोनू उरांव, मनीष उरांव, आनंद उरांव व अविनाश कुमार का चयन किया गया. बैठक में तीन अप्रैल से प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता का समापन आठ अप्रैल को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है