10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विनय चुने गये प्रदेश लैब टेक्नीशियन के अध्यक्ष

ब्लड बैंक लातेहार के लैब टेक्नीशियन विनय कुमार सिंह को ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है.

लातेहार. ब्लड बैंक लातेहार के लैब टेक्नीशियन विनय कुमार सिंह को ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. श्री सिंह ने बताया कि एसोसिएशन की बैठक रांची में हुई थी. बैठक में एसोसिएशन के झारखंड इकाई का गठन किया गया. इसमें एसोसिएशन का स्टेट कन्वेनर (संयोजक) सुबोध कुमार, विजय शंकर, टिकेश्वर कुशवाहा व रघु कुमार को बनाया गया. प्रदेश सचिव कमलेश कुमार, सह-सचिव जगन्नाथ प्रसाद महतो, केश्वर कुमार मिश्रा, नवीन रंजन, संतोष कुमार मंडल, नवीन कुमार गुप्ता, राणा चंदन सिंह व निरंजन कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि शंकर सिंह व सह कोषाध्यक्ष रामचंद्र सिंह व जुनैद अंसारी को बनाया गया है. आइटी सेल प्रभारी विवेक कुमार सिंह व सुधांशु रंजन भारती, मीडिया प्रभारी अनुज कुमार झा व संंतोष कुमार को बनाया गया. मौके पर एसोसिएशन के स्टेट इलेक्शन ऑफिसर के रूप में सुनील कुमार मिश्रा मौजूद थे. विनय कुमार सिंह को एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद, ब्लड बैंक की प्रभारी चिकित्सक डॉ धर्मशीला चौधरी के अलावा सदर अस्पताल के अन्य चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन व अन्य मेडिकल स्टॉफ ने उन्हें बधाई दी. ज्ञात हो कि श्री सिंह ऑल इंडिया ब्लड बैंक इम्पलॉइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष व झारखंड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ केंद्रीय कोषाध्यक्ष के पद भी कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel