21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंपनी का भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कराने का ग्रामीणों ने किया विरोध

कंपनी का भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कराने का ग्रामीणों ने किया विरोध

चंदवा़ बनहरदी कोल परियोजना से प्रभावित होनेवाले रैयतों की बैठक रविवार को बारी पंचायत सचिवालय के समीप हुई. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान रोबेन उरांव ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक रैयतों की जमीन संबंधी मामलों में सुधार नहीं हो जाता, तब तक जमीन अधिग्रहण संबंधी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाये. उक्त कंपनी द्वारा अचानक 27 व 28 नवंबर को प्रशासन के सहयोग से यहां कराये गये जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कराने पर स्थानीय भू-रैयतों में काफी आक्रोश है. सर्वसम्मति से निर्णय लेने के बाद प्रभावित होनेवाले भू-रैयतों ने अंचलाधिकारी को आवेदन सौंपा है. इसमें फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह आवश्यक कदम बताया. लोगों ने आवेदन में जमीन संबंधी त्रुटियों को पहले दूर करने व इसके बाद ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की है. बैठक में काफी संख्या में रैयत उपस्थित थे. किशोरी ने किया आत्महत्या का प्रयास, रेफर

बालूमाथ़ बारियातू थाना अंतर्गत टोंटी-हेसला गांव में रविवार को एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार सोनामनी कुमारी (16 वर्ष) पिता नरेश उरांव ने मां की डांट से आवेश में आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के वक्त परिजन धान काटने गये थे. खुद को घर में अकेला देख किशोरी ने घर को भीतर से बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इसी दौरान परिजन आ गये. तत्काल उसे रस्सी से उतारकर उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. किशोरी की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel