29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सली के मारे जाने पर ग्रामीणों को राहत

नक्सली कमांडर मनीष यादव के मारे जाने तथा कुंदन खरवार की गिरफ्तारी के बाद नेतरहाट थाना क्षेत्र के दौना के चोरहा नीचे टोला गांव का माहौल बदल सकता है.

महुआडांड. नक्सली कमांडर मनीष यादव के मारे जाने तथा कुंदन खरवार की गिरफ्तारी के बाद नेतरहाट थाना क्षेत्र के दौना के चोरहा नीचे टोला गांव का माहौल बदल सकता है. दुरूप गांव के लोग पुलिस की कार्रवाई से खुश है. दुरूप के अहिया अंसारी व सौदागर अंसारी समेत कई लोग पिछले तीन साल से पंचायत छोड़ महुआडांड़ में किराये का घर लेकर रह रहे हैं. इन्होंने कहा कि दुरूप पंचायत में अब शांति स्थापित होगी. पिछले तीन साल से क्षेत्र अशांत था. नक्सलियों से ग्रामीण परेशान थे. नक्सली छोटू खरवार की मौत के बाद मनीष यादव और कुंदन खरवार ही क्षेत्र में बचे थे. दौना के ग्रामीणों ने बताया कि 30 अप्रैल को ओरसा में रोड कंस्ट्रक्शन साइट के मुंशी अयूब अहमद की हत्या व जेसीबी में आगजनी के बाद पुलिस अभियान चला रही थी.

छापामारी टीम में कई पुलिस पदाधिकारी थे शामिल:

नेतरहाट थाना क्षेत्र के दौना चोरहा नीचे टोला में पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच हुए मुठभेड़ के बाद छापामारी टीम में कई पुलिस अधिकारी शामिल थे. इनमें पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, एसडीपीओ शिवपुजन बहेलिया, बारेसांढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास, महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार, सैट बारेसाढ़ और आइआरबी सैट के जवान के अलावा एसएसबी 32 बटालियन, झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ 11 बटालियन के अधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel