18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों को छोटे-मोटे लोभ में फंसा कंपनी हमारी जमीन हड़पने का प्रयास कर रही है : अनिता देवी

ग्रामीणों को छोटे-मोटे लोभ में फंसा कंपनी हमारी जमीन हड़पने का प्रयास कर रही है : अनिता देवी

बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र के चेताग पंचायत अंतर्गत गेरेंजा गांव में एनटीपीसी कंपनी के कोयला उत्खनन को लेकर भूमि अधिग्रहण के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी ने की. ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी हमारी जमीन हासिल करने के लिए गैर वैधानिक तरीके अपना रही है. यह कतई बर्दाश्त नहीं है. लोगों ने बताया कि पिछले दिनों कंपनी के कुछ लोग गांव में घुसकर महिलाओं के बीच साड़ी वितरण का कार्य कर रहे थे, इसकी सूचना किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि व गांव के ग्रामप्रधान को नहीं दी गयी थी. कंपनी हमारी उपजाऊ जमीन पाने के लिए गलत नीति अपना रही है. ग्रामीणों को छोटे-मोटे लोभ में फंसाकर हमारी जमीन हड़पने का प्रयास किया जा रहा है. अनिता देवी ने कहा कि एनटीपीसी कंपनी का इतिहास हजारीबाग के क्षेत्र में अच्छा नहीं रहा है. ग्रामीणों व रैयतों के साथ कंपनी के नोंकझोंक के कई मामले सामने आ चुके है. कंपनी यहां भी गलत हथकंडे अपना रही है. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इसके लिये ग्रामसभा का आयोजन होगा. ग्रामसभा में तय किये गये निर्णय पर ग्रामीण एकजुट होंगे. ग्रामीणों ने एकजुट होकर कंपनी का विरोध जताया. मौके पर गेरेंजा व धाधु गांव के कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel