लातेहार ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लातेहार नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया. जिला संयोजक मुकेश यादव की अध्यक्षता में गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया. बैठक में पूर्व कार्यकारिणी सदस्य कमलेश उरांव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. नीरज यादव को नगर मंत्री तथा श्रीकांत पासवान, अतुल वर्मा, आशीष पांडेय और रितेश कुमार को नगर सहमंत्री का दायित्व सौंपा गया. जिला संयोजक मुकेश यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने नवनियुक्त नगर इकाई को संगठनात्मक दायित्वों के लिए शुभकामना दी. नगर मंत्री नीरज यादव ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सौभाग्य की बात है. वे छात्र और राष्ट्र हित के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे. इसके अलावा नगर कार्यालय मंत्री आशीष पासवान, नगर खेल मंत्री विकास कुमार यादव, नगर सह खेल मंत्री रंजय कुमार, नगर एसएफएस प्रमुख अनुज गुप्ता, नगर एसएफएस सह प्रमुख अनिल कुमार यादव, नगर एसएफडी प्रमुख चंदन यादव, नगर एसएफडी सह प्रमुख परितोष कुमार, नगर मीडिया प्रभारी प्रिंस ठाकुर, नगर विधि प्रमुख आनंद यादव व नगर विधि सह प्रमुख प्रभात को बनाया गया. महायज्ञ समिति की बैठक 13 को लातेहार. श्री रामचरितमानस नवाह्ण परायण पाठ महायज्ञ के 52वें अधिवेशन की तैयारी को लेकर 13 अगस्त शाम सात बजे अशोक कुमार महलका के आवास पर बैठक होगी. महायज्ञ समिति के मंत्री सुनील प्रसाद ने बताया कि इसमें लातेहार में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर निर्माण पर चर्चा होगी. साथ ही महायज्ञ की तैयारियों की समीक्षा की जायेगी. बैठक में मुख्य संरक्षक सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम मौजूद रहेंगे. उन्होंने लातेहार वासियों से बैठक में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

