लातेहार. नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत लाभुकों के कागजात की जांच की गयी. नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत लातेहार नगर पंचायत के आवेदकों की ओर से ऑनलाइन आवेदन समर्पित किया गया है. ऑनलाइन आवेदन देने के बाद हार्ड कॉपी नगर पंचायत के कार्यालय में जमा कराना होता है. इसके बाद आवेदक का दस्तावेज एवं स्थल निरीक्षण कर आवास योजना हेतु चयन किया जाता है. वर्तमान में कुल 90 ऐसे आवेदक हैं, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने के उपरांत कार्यालय में हार्ड कॉपी समर्पित नहीं किया गया. इससे संबंधित आवेदक का दस्तावेज की जांच एवं स्थल निरीक्षण करने में कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि हार्ड कॉपी नहीं जमा करने की स्थिति में संबंधित आवेदक का आवेदन को रद्द कर दिया जायेगा. उन्होंने वैसे सभी आवेदक, जिन्होंने ऑनलाइन भरने के उपरांत भी अब तक हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा नहीं किया है, उनसे अविलंब कार्यालय में हार्ड कॉपी जमा कर दस्तावेज एवं स्थल का जांच करवा लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

