7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे लाइन के पत्थर का सड़क निर्माण में उपयोग

बालूमाथ-खलारी मुख्य पथ का निर्माण कार्य कर रही उपकार इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से टोरी-शिवपुर रेललाइन निर्माण कार्य के दौरान निकाले गये पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है.

बालूमाथ. बालूमाथ-खलारी मुख्य पथ का निर्माण कार्य कर रही उपकार इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से टोरी-शिवपुर रेललाइन निर्माण कार्य के दौरान निकाले गये पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो उक्त सड़क निर्माण कार्य में अब तक 500 से अधिक हाइवा पत्थरों का उपयोग अवैध तरीके से किया जा चुका है. वहीं कंपनी की ओर से तेतरियांखाड़ कोलियरी से (ओबी) ओवर बर्डन में निकाले गये पत्थर का भी उपयोग किया जा रहा है. यह कार्य पिछले कई माह से जारी है. बताते चलें कि टोरी-शिवपुर रेललाइन निर्माण कार्य भी उपकार इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कराया गया था. प्रखंड मुख्यालय स्थित गोपाली ढाबा के समीप रेल निर्माण कार्य के दौरान बड़ी मात्रा में निकाले गये पत्थर रखे गये थे. इसका उपयोग सड़क निर्माण के दौरान गार्डवाल व पुल-पुलिया निर्माण में हो रहा है. इस संबंध में उपकार इंफ्रा कंपनी के मैनेजर सतीश रेड्डी ने कहा कि पत्थर रैयती भूमि से उठाया जा रहा है. यह पूछे जाने पर कि उठाये जा रहे पत्थर वाली भूमि की लीज आपकी है या नहीं, इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली. इस संबंध में लातेहार जिला खनन पदाधिकारी नदीम सैफी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel