15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीर नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा का अनावरण

छिपादोहर पंचायत के जुरूहार जमटिया स्कूल प्रांगण में शुक्रवार की शाम वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर का 166वां शहादत दिवस पर प्रतिमा का अनावरण किया गया.

बरवाड़ीह. छिपादोहर पंचायत के जुरूहार जमटिया स्कूल प्रांगण में शुक्रवार की शाम वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर का 166वां शहादत दिवस पर प्रतिमा का अनावरण किया गया. विधायक कोष से करीब छह लाख से अधिक की राशि से प्रतिमा का निर्माण कराया गया है. कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीद नीलांबर-पीतांबर की जन्मस्थली चेमो सानिया से लायी गयी मिट्टी को रख शिलापट का बेगा पाहन, केश्वर सिंह, विद्यालय के प्रधान देवनाथ सिंह खरवार, विधायक पुत्र विजय बहादुर सिंह व अतिथियों ने अनावरण किया. इससे पूर्व अतिथियों का ढोल मांदर से स्वागत किया गया. अध्यक्षता देवनाथ सिंह खरवार ने की. कार्यक्रम में छह महिला-पुरुष मंदार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें खरवार टोला मुंडू प्रथम, जुरूहार उरांव टोला दूसरे स्थान पर रहा. मौके पर सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह, कांग्रेस प्रदेश रवींद्र राम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता, महिला नेत्री आरती देवी, मुखिया बेरोनिका कुजूर, उप मुखिया दीपा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता निजाम अंसारी, राजू प्रसाद, सब-इंस्पेक्टर रितेश, मुकेश कुमार, नरेश सिंह व सरवन सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel