चंदवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत बारी पंचायत के बरैनी टोला में शुक्रवार की सुबह महुआ चुनने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने के बाद मारपीट में तब्दील हो गया. मारपीट में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गये. घायलों में सरिता देवी, नाटो भुइयां (पति-पत्नी), गोपीचंद भुइयां, कबूतरी देवी (पति-पत्नी) व गोपीचंद भुइयां की पुत्री सुमन कुमारी शामिल हैं. घटना के बाद सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. घायल सरिता देवी को गंभीर चोट लगी है. महिला को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया. घटना के बाद घायलों ने चंदवा थाना को आवेदन दिया है. आवेदन में गांव के ही राजेश भुइयां, सुदेशर भुइयां (पिता-चंद्रिका भुइयां), आशीष भुइयां, किटी भुइयां, राजेश भुइयां व अन्य लोगों पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि शुक्रवार की सुबह वे लोग घर के समीप महुआ चुन रहे थे. इसी दौरान उक्त लोगों ने वहां आकर महुआ चुनने से रोका. वहीं गाली-गलौज व मारपीट की. मामले पर पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. कांड संख्या 70/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है