चंदवा़ स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवा की अनामांतरित भूमि में अतिक्रमण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को भी विद्यालय प्रबंधन के साथ भूमि को अपना बतानेवाले दो पक्षों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. मामला थाना तक जा पहुंचा. जानकारी के अनुसार अलौदिया निवासी रूपेश उरांव जेसीबी लेकर यहां पहुंचे थे. उक्त भूमि को अपना बताते हुए यहां समतलीकरण कार्य शुरू कर दिया. यह देख विद्यालय के शिक्षक यहां पहुंचे. यहां कई वर्ष पूर्व सरकारी राशि से विद्यालय की चहारदीवारी बनायी गयी थी. उक्त चहारदीवारी को ध्वस्त देख तत्काल इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारी को दी. रूपेश उरांव द्वारा किये जा रहे समतलीकरण कार्य के दौरान सरोज नगर निवासी बनवारी साहू भी वहां पहुंचे. उक्त भूमि काे अपना बताया. इसे लेकर दोनों पक्षों में नोंकझोंक बढ़ गयी. नोंकझोंक के बाद यहां समतलीकरण कार्य बंद हो गया. इधर, स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय की सीमांकित भूमि पर सरकारी राशि से चहारदीवारी को ध्वस्त करने व मामले को कोर्ट में लंबित होने के बाद भी कराये गये कार्य को लेकर थाना को आवेदन दिया है. जानकारी के बाद सीओ सुमित कुमार झा ने विद्यालय प्रबंधन से मामले की जानकारी ली है. सीओ ने कहा कि स्कूल के साथ अन्य पक्षों से कागजात मंगाये गये हैं. तब तक किसी भी तरह के कार्य पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

