11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लातेहार में शान से फहरा तिरंगा

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह जिला स्थित खेल स्टेडियम में हुआ. यहां उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी.

लातेहार. 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह जिला स्थित खेल स्टेडियम में हुआ. यहां उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. उपायुक्त ने जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हम सभी गणतंत्र दिवस समारोह मना रहे हैं. हम अपने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके संकल्प और आकांक्षाओं को पूरा करने की शपथ लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए विकास के उच्च स्तर को प्राप्त करने हेतु सतत प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क व सिंचाई समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए लगातार कार्य हो रहा है. उपायुक्त ने जिले में संचालित विकास योजनाओं में उपलब्धि की जानकारी दी. उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), पीएम-जनमन प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (एसपीएमआरएम), विधायक व सांसद मद व नगर पंचायत से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. इसके पूर्व उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने परेड का निरीक्षण किया. झंडोतोलन से पूर्व शहर के थाना चौक स्थित कारगिल पार्क में वीर शहीद की प्रतिमा पर डीसी एवं पुलिस अधीक्षक समेत कई पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर नमन किया.

गणतंत्र दिवस पर निकली झांकी:

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से भव्य झांकी निकाली गयी. जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाली झांकियों व प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. परिवहन विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार, जिला समाज कल्याण द्वारा दर्शाये गये झांकी को द्वितीय एवं जेएसएलपीएस की झांकी को तृतीय पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel