बरवाडीह. शोतोकान कराटे स्टाइल ऑफ क्लासिकल मार्शल आर्ट फेडरेशन इंडिया के तत्वावधान में आगामी 29 व 30 मार्च को कोडरमा में नेशनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसे लेकर स्थानीय प्रतिभागियों को रेलवे क्लब मैदान में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें ब्लैक बेल्ट, ब्राउन बेल्ट व कलर बेल्ट का प्रशिक्षण शामिल है. प्रशिक्षण झारखंड के प्रतिनिधि सेंसई मदन लाल दे रहे हैं. प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान भाग लेनेवाले ही कुछ कराटे खिलाड़ियों को कलर बेल्ट का प्रमाण पत्र दिया गया. इनमें अक्षत राज ग्रीन बेल्ट, अर्पिता राज ऑरेंज बेल्ट, रज्जन कुमार ब्राउन बेल्ट व राहुल राम को ब्राउन बेल्ट की उपाधि दी गयी. मौके पर रमेश कुमार, जंगबहादुर सिंह व संगीता टोपनो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

