बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत के कारीमाटी तेतर टोला मे शनिवार की शाम खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर पलट गयी. जिससे ट्रैक्टर चालक चंदन सिंह की दब कर मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के चंदन सिंह अपने ही गांव के दिलेश्वर यादव के ट्रैक्टर से भवरलंगा टोला के सुखाडी उरांव के खेत में धान रोपनी करने के खेत तैयार कर रहा था. लेकिन खेत मे अधिक पानी होने के कारण दलदल की स्थिति हो गयी थी. इसी बीच ट्रैक्टर खेत के दलदल में फंस गयी और उसे निकालते वक्त ट्रैक्टर पलट गयी. ट्रैक्टर का चारों चक्का ऊपर हो गया और चालक उसके नीचे दब गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मिलने पर आसपास के लोग जुट गये और चालक को बचाने का प्रयास किया. लेकिन ट्रैक्टर चालक को नहीं बचाया जा सका. घटना की सूचना छिपादोहर थाना को दी गयी. थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एएसआइ रितेश कुमार राव व राजेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव को निकाला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना क बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

