लातेहार. बनवारी साहू महाविद्यालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गोद लिए हुए बानपुर गांव में आलू और सरसों की उत्पादकता बढ़ाने को लेकर ग्रामीणों को कई जानकारी दी गयी. इसको लेकर गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इसमें सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद के नेतृत्व में स्वयं सेवकों का दल गांव में पहुंच कर आलू और सरसों के अधिक उत्पादन को लेकर वहां के किसानों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाया. श्री प्रसाद ने किसानों को आलू और सरसों की खेती में अधिक उत्पादन करने की कई विधि बतायी. श्री प्रसाद ने कहा कि आलू और सरसो की खेती करने से किसान काफी मुनाफा कमा सकते हैं इसलिए आधुनिक तरीके से खेती करने की जरूरत है. मौके पर आयुष चौधरी, नेहा कुमारी, रानी कुमारी, कविता कुमारी, पूजा कुमारी समेत कई स्वयं सेवक उपस्थित थे. पुल की मरम्मत का कार्य पूरा, आवागमन शुरू
बेतला. मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के निजी खर्च पर कुटमू चौक को सरईडीह और पोखरी को जोड़ने वाली सड़क पर कुटमू गांव में बनी शिवनाला पुल (बड़का पुल) की मरम्मत कार्य को पूरा कर लिया गया है. इस मार्ग से आवागमन फिर से चालू कर दिया गया है. आवागमन शुरू होने से लोगों में हर्ष है. पोखरी-सरईडीह कुटमू सहित आसपास के दर्जनों गांव के लोगों ने विधायक श्री सिंह के इस पहल की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी