बारियातू. भारतीय सेना की ओर चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मंगलवार को भाजपा की ओर से प्रखंड मुख्यालय में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसका नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह कर रहे थे. यात्रा में चतरा सांसद कालीचरण सिंह, प्रखंड प्रभारी बिनोद राणा, जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन राम समेत पार्टी के वरीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. तिरंगा यात्रा उच्च विद्यालय से शुरू होकर, लैम्प्स, ग्रामीण बैंक, बाजारटांड़, बस स्टैंड, फुलसू चार मुहान मोड़ होते हुए शाहदेव ब्रदर्स पेट्रोल पंप तक पहुंची. यहां से वापस मंडल कार्यालय पहुंची. सभी हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति नारे बुलंद कर रहे थे. सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक प्रहार कर कई आतंकियों को मार गिराया. यह हमला पहलगाम में सिंदूर का प्रतिशोध था. जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय सेना का इतिहास गौरवशाली रहा है. ऑपरेशन सिंदूर इसका प्रमाण है. यात्रा के दौरान भारत माता की जय.., वंदे मातरम..भारतीय सेना जिंदाबाद..आदि के नारे लगाये गये. मौके पर महामंत्री सत्येंद्र कुमार सिंह, त्रिवेणी साहू, जिपस रमेश राम, बजरंग प्रसाद, संघर यादव, अरविंद सिंह, विश्वनाथ सिंह, संतोष प्रसाद, बिनोद राम, जितेंद्र सिंह, श्रवण उरांव, पवन प्रसाद, किशोर राम, निर्मल सिंह, लवकुश सिंह, संजीत कुमार, सुबोध कुमार, नीलू सिंह, ध्रुव सिंह, कामेश्वर ठाकुर, सतीश साहू, धीरज राणा, हीरामण साव, नीलू शर्मा समेत कई कार्यकर्ता व आमलोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है