लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के स्टेशन क्षेत्र स्थित बाजकुंम गांव में बर्तन साफ करने के बहाने घर में आये दो ठग महिलाओं से सोने के जेवरात की ठगी कर फरार हो गये. घटना गुरुवार को दिन के करीब 10 बजे घटी. इस संबंध में भुक्तभोगी धर्मेंद्र सिंह ने सदर थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार दिन के 10 बजे बाइक से दो लोग उनके घर पहुंचे और बर्तन साफ करने का केमिकल बेचने की बात कही. उनकी बातों में आकर घर की महिलाओं ने पीतल के कई बर्तन दोनों से साफ कराये. इस दौरान महिलाओं ने चांदी के पायल, सोने की एक चेन एवं दो अंगूठी भी साफ करने के लिए दिये. सफाई के बाद ठगों ने घर की महिला से हल्दी पाउडर लाने को कहा. जब किचन में महिला हल्दी लाने गयी और वापस आयी, तब तक दोनों ठग पायल, सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो चुके थे. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक दुलड़ चौड़े ने कहा कि घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

