हेरहंज ़ प्रखंड मुख्यालय से लाटू होते बारियातु प्रखंड मुख्यालय तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में करनदाग नदी से अवैध बालू उठाव कर उपयोग करने का मामला सामने आया था. इस मामले में हेरहंज पंचायत की मुखिया प्रीति कुजूर ने अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे को लिखित शिकायत की थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीओ और थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने शनिवार को त्वरित कार्रवाई की. अवैध बालू उठाव के लिए जा रहे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. सभी जब्त ट्रैक्टर को थाना परिसर में रखा गया है. सीओ ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि तीनों ट्रैक्टर करनदाग नदी से अवैध रूप से बालू उठाव करने जा रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टरों पर कार्य कर रहे चालक और मजदूर नाबालिग पाये गये. यह भी बाल श्रम कानून का उल्लंघन है. जांच में यह सामने आया कि उठाये जा रहे बालू को एकत्रित किया जा रहा था. बाद में इसे निर्माण कार्य में उपयोग किया जाना था. इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. संबंधित संवेदक एवं ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और बाल श्रम जैसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

