30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समर वेकेशन में इस बार बेतला नेशनल पार्क रहा पर्यटकों से गुलजार

समर वेकेशन में इस बार बेतला नेशनल पार्क रहा पर्यटकों से गुलजार

बेतला़ इस बार समर वेकेशन (गर्मी छुट्टी) में बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी. पिछले 15 वर्षों की तुलना में इस बार सर्वाधिक पर्यटक पहुंचे. आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले महीने में करीब 25 हजार से अधिक पर्यटक बेतला पहुंचे और आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. इसके कारण बेतला गुलजार रहा. बेतला नेशनल पार्क भ्रमण करने के लिए रोजाना करीब तीन दर्जन से अधिक वाहन जंगल में प्रवेश कर जंगली जानवरों का दीदार किया. कई पर्यटकों ने बेतला नेशनल पार्क के अलग-अलग पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर रात्रि विश्राम किया. इससे वन विभाग के अलावा बेतला नेशनल पार्क से जुड़े गाइड व अन्य कर्मियों को काफी मुनाफा हुआ है. उनका कहना है कि पूर्व में गर्मी के कारण बेतला नेशनल पार्क पर्यटक आना नहीं चाहते थे लेकिन इस बार गर्मी की छुट्टी में बड़ी संख्या में पर्यटक आये. इस वर्ष अन्य वर्षो की तुलना में मई महीने में गर्मी नहीं के बराबर रही. ना तो लोगों को लू का एहसास हुआ और ना हीं कड़ाके की धूप का. समय-समय पर वर्षा भी होती रही. इस कारण मौसम सुहाना बना रहा़ यही कारण है कि इस बार पर्यटकों का खिंचाव बेतला की ओर हुआ. पहले अधिक गर्मी पड़ने के कारण पर्यटक बेतला नहीं आना चाहते थे. लेकिन इस बार मौसम ठंडा होने के कारण पर्यटकों ने अपने बच्चों और अन्य लोगों के साथ आने में परहेज नहीं किया. कई स्कूल के विद्यार्थियों ने भी बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण किया. इस बार बेतला नेशनल पार्क में जंगली जानवरों का दीदार पर्यटकों को लगातार होता रहा. हिरण, बंदर,हाथी, बाइसन सहित अन्य जंगली जानवरों को पर्यटकों ने करीब से देखा. मई महीने में बारिश होने के कारण जंगली जलाशयों में पानी भरा रहा. इसलिए जो जंगली जानवर पीने के पानी के लिए जंगल से बाहर निकलते थे इस बार उनका ठहराव जंगल में ही रहा. बेतला रेंजर उमेश दुबे ने कहा कि बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. यह प्रबंधन के लिए काफी सुकून देने वाली बात है. बेतला नेशनल पार्क पर्यटन का प्रयास है कि पर्यटकों को सभी सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel