22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव में आज भी है बुनियादी सुविधाओं का अभाव

गांव में आज भी है बुनियादी सुविधाओं का अभाव

बरवाडीह. प्रखंड के मोरवाई पंचायत के सैदुप गांव में आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. लाखों रुपये की लागत से बना आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. जिससे ग्रामीणों काे अपना इलाज कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आना पड़ता है. प्रखंड में कई आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया गया है. जो वर्तमान समय में महज दिखावा साबित हो रहा है. कुछ वर्ष पूर्व गांव के लोग उग्रवाद का दंश झेल रहे थे. लेकिन वर्तमान में उग्रवाद से तो लोगों को मुक्ति मिली लेकिन ग्रामीणों को स्वास्थ्य, सड़क व पेयजल जैसे अनेक ज्वलंत समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीण गोपाल पासवान, बजरंगी मांझी व कमलेश पासवान ने बताया गांव में जब आयुष्मान आरोग्य मंदिर बन रहा था तो उन्हें लगा की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा. लेकिन हॉस्पिटल बनने के दो वषों बाद भी इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. उन्हाेंने बताया कि अस्पताल कब खुलता है इसकी जानकारी लोगों को नहीं है. कभी-कभार स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में आते हैं और अस्पताल खोल कर चले जाते हैं. गांव में जब कोई बीमार होता है तो खराब सड़क के कारण एंबुलेंस गांव में नहीं पहुंच पाता है. किसी तरह मरीज को बरवाडीह इलाज कराने के लिए ले जाना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel