15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाना भगतों को पहचान दिलाने की जरूरत: देवशरण

प्रखंड के डुमारो पंचायत अंतर्गत निंद्रा कारीटांड़ चौक पर रविवार को नौ स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत गौरव स्मृति महोत्सव का आयोजन किया गया.

चंदवा. प्रखंड के डुमारो पंचायत अंतर्गत निंद्रा कारीटांड़ चौक पर रविवार को नौ स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत गौरव स्मृति महोत्सव का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, विशिष्ट अतिथि बलवंत कुमार, कमल मुंडा, मुखिया पुतुल देवी, मुखिया सुनीता खलखो, पंसस संगीता देवी, जितेंद्रनाथ पांडेय, रंका टाना भगत, रोहित यादव आदि यहां शामिल हुए. टाना भगत समुदाय के लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाज से अतिथियों का स्वागत किया. इससे पूर्व टाना भगत समुदाय के लोगों ने कलशयात्रा निकाली. कलश में जल लेकर स्मारक स्थल तक पहुंचे. यहां पारंपरिक तरीके से टाना भगतों ने सभी स्मारक की पूजा की. अतिथि ने पूजा के बाद टाना भगत समुदाय का झंडोत्तोलन किया. इसके बाद नौ स्वतंत्रता सेनानी भोला टाना भगत, बिरसा टाना भगत, शनि टाना भगत, मकु टाना भगत, साधु टाना भगत, एतवा टाना भगत, ठिबरा टाना भगत, थोलवा टाना भगत व छोटया टाना भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया. अध्यक्षता शिवशंकर टाना भगत ने की, संचालन सुशील तिवारी व मुखदेव गोप ने किया. गौरव स्मृति मेला का उदघाटन देवशरण भगत ने किया. डॉ देवशरण भगत ने कहा कि देश की आजादी में टाना भगत स्वतंत्रता सेनानियों का अहम योगदान है. ये सभी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं. नौ स्वतंत्रता सेनानी टाना भगतों को मान-सम्मान के साथ सांस्कृतिक पहचान दिलाने का प्रयास जारी है. इस दौरान वंशजों को सम्मानित किया गया. मौके पर शिवशंकर टाना भगत, एतवा टाना भगत, हीरा टाना भगत, सुरेश टाना भगत, रंथू टाना भगत, बुधनी टाना भगत, राजो टाना भगत, अनिता टाना भगत, सुखदेव टाना भगत, बिगले टाना भगत, रंका टाना भगत, राम टाना भगत, चरित्र टाना भगत, लक्षु टाना भगत, भरत टाना भगत, भुनेश्वर प्रजापति, बिरसा टाना भगत, जयमंगल टाना भगत, चंद्रमा टाना भगत, भोला टाना भगत, रामभजन सिंह, ईश्वर टाना भगत, गंदोरी टाना भगत, रामविलास गोप, चारोराज टाना भगत, रमेश टाना भगत समेत बड़ी संख्या में टाना भगत समुदाय के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel