चंदवा़ सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर अविराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग, हुटाप की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी़ रैली में संस्था के सचिव इंद्रजीत भारती, प्राचार्या अनमोला शिल्पी एक्का, फार्मेसी विभाग के इंचार्ज हमाद रजा के साथ नर्सिंग व फार्मेसी के छात्र-छात्राएं शामिल थे़ रैली का मुख्य उद्देश्य एचआइवी (एड्स) के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना, संक्रमण से बचाव के तरीके बताना और भेदभाव खत्म करने का संदेश देना था़ कॉलेज परिसर से शुरू होकर रैली हुटाप पंचायत सचिवालय, उप स्वास्थ्य केंद्र और आसपास के टोले-मोहल्लों तक गयी़ छात्र-छात्राओं के हाथों में बचाव ही एड्स का उपचार आदि संदेश लिखी तख्तियां थी़ं प्रतिभागी पूरे रास्ते नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक करते रहे़ सचिव इंद्रजीत भारती ने कहा कि हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य इससे जुड़े कलंक को दूर करना और लोगों को सही जानकारी उपलब्ध कराना है़ उन्होंने कहा कि एड्स एक खतरनाक बीमारी है, जिसका बचाव जागरूकता और सावधानी से ही संभव है़ प्राचार्या और इंचार्ज ने कहा कि एड्स के खिलाफ लड़ाई में शिक्षा, जागरूकता और पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता जरूरी है़ कॉलेज परिसर पहुंचकर कार्यक्रम संपन्न हुआ. लोगों ने एड्स की रोकथाम व पीड़ितों के साथ एकजुटता बनाये रखने का संकल्प लिया. मौके पर फैकेल्टी पूर्णिमा, आकाश, जूही परवीन, प्रशांत, अभय, सुरभि, कुंदन, खुशबू रानी समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

