14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध

प्रखंड में बरछीया गांव के समीप एनएच-99 से करमा मोड़-फुलसू ग्रामीण पक्की सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया है. निर्माण के दूसरे दिन ही सड़क उखड़ने से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है. इस सड़क की कुल लंबाई करीब चार किमी होगी.

  • ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया

  • विधायक ने भी मौके पर पहुंच कर लिया जायजा

बारियातू : प्रखंड में बरछीया गांव के समीप एनएच-99 से करमा मोड़-फुलसू ग्रामीण पक्की सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया है. निर्माण के दूसरे दिन ही सड़क उखड़ने से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है. इस सड़क की कुल लंबाई करीब चार किमी होगी.

गांव के मिटकु गंझू, बाबुलाल गंझू, पनवा देवी, शनिचरी देवी, रामेशवर गंझू, देवकी गंझू, महेशवर गंझू, साहगी गंझू, राजमनी देवी ने कहा कि सड़क निर्माण में रोलर नहीं चलाने से चिप्स उखड़ रहे हैं. घटिया सामग्री भी उपयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी हमने घटिया निर्माण का विरोध किया था, पर संवेदक ने एक भी नहीं सुनी. सड़क निर्माण स्थल के आसपास शिलापट्ट भी नहीं लगाया गया है.

इधर, सड़क निर्माण का विरोध सुनने के बाद विधायक बैद्यनाथ राम शनिवार को बारियातू पहुंचे. सड़क निर्माण कार्य स्थल पहुंचे. ग्रामीणों से सड़क निर्माण के बाबत जानकारी प्राप्त की. घटिया सड़क निर्माण देखते ही विधायक भड़क उठे. विभाग के अधिकारियों व जेइ से फोन पर बात की.

विधायक ने कहा कि सरकार को पत्र लिखकर सड़क निर्माण कार्य की जांच करवायी जायेगी. जेइ जनेश्वर राम ने कहा कि घटिया निर्माण को तुड़वाकर पुनः गुणवत्तापूर्ण सड़क बनायी जायेगी. मौके पर जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष मनीष राज, नवल किशोर सिंह, लाखो भुइंया, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रिगन कुमार, आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष लवकुश यादव, कपलेश उरांव, रवि रंजन प्रभात, केदार गंझू, ओमप्रकाश कुमार, अनूप कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें