चंदवा़ मेन रोड में गायत्री मंदिर के समीप से गायत्री मुहल्ला व सरोज नगर मुहल्ला जानेवाले पथ पर इन दिनों जलजमाव से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. बारिश के बाद इस पथ पर जलजमाव का आलम यह है कि यह पथ पूरी तरह बंद पड़ा है. इससे शहर की बड़ी आबादी प्रभावित है. गुरुवार को लातेहार विधायक प्रकाश राम ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया. बताया कि यहां जलजमाव से शहर की एक बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है. लोगों को शहर आने-जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. एनएच द्वारा गलत तरीके से नाली निर्माण के कारण यह स्थिति यहां बनी है. जलजमाव के कारण चार महीने तक इस पथ का कोई उपयोग नहीं हो पाता. विधायक की इस पहल के बाद स्थानीय लोगों में भरोसा जगा है कि जल्द ही यहां जलजमाव का स्थानीय समाधान निकाला जायेगा. बताते चलें कि मोहल्लावासियों ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में इस मामले के निदान के लिए विधायक प्रकाश राम को आवेदन सौंपा था. विधानसभा में जनता की आवाज को उठाने के लिए मोहल्लेवासियों ने विधायक का आभार जताया है. इनमें मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, सुरेंद्र वैद्य, संजय तिवारी, राजकुमार पाठक, सुजीत सिंह, रमेश गुप्ता, रामभजन सिंह, त्रिवेणी सिंह, धनंजय प्रसाद, विवेक पांडेय, विजय साहू, केदार सिंह, संजय प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

