महुआडांड़़ संत जेवियर्स महाविद्यालय में जेवियर्स दिवस (कॉलेज डे) मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. प्राचार्य फादर एम के जोश ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. मौके पर विधायक ने कहा कि किसी भी संस्थान का मुख्य उद्देश्य रचनात्मक शिक्षा को बढ़ावा देना है और हमें इस बात की खुशी और गर्व है कि प्रारंभ से ही रचनात्मक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जेवियर्स का आधार स्तंभ रहा है. वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से संत फ्रांसिस जेवियर के जीवन व उनके उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया. अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे ने कहा कि कॉलेज के प्रशासनिक व्यवस्था की प्रशंसा करूंगा कि उन्होंने इस प्रखंड में ज्ञान का दीप प्रकाशित कर कॉलेज को इस मुकाम तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि हमें ऐसी शिक्षा प्राप्त करने की जरूरत है जहां हम नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि दूसरों को नौकरी देने वाले बन सकें. फादर श्री जोश ने कहा कि हमारा महाविद्यालय नैक द्वारा ए प्लस ग्रेड पाने वाला झारखंड का एकमात्र महाविद्यालय है. साथ ही यूजीसी द्वारा इसे ऑटोनॉमस का दर्जा प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय शिक्षा की उत्कृष्टता को महत्त्व प्रदान करता है और इसके लिए कॉलेज सदियों से प्रयासरत है. विश्वविद्यालय परीक्षा में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. सहायक प्रोफेसर फादर लियो ने कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर इक्यूएसी सदस्य मोहम्मद तनवीर व इफ्तेखार अहमद समेत कई विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

