10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेसला में केदारनाथ मंदिर का प्रारूप रहेगा आकर्षण का केंद्र

प्रखंड के टोंटी पंचायत अंतर्गत हेसला गांव में इस बार दुर्गा पूजा समिति द्वारा केदारनाथ मंदिर का प्रारूप बनाया गया है.

बारियातू. प्रखंड के टोंटी पंचायत अंतर्गत हेसला गांव में इस बार दुर्गा पूजा समिति द्वारा केदारनाथ मंदिर का प्रारूप बनाया गया है. यह पंडाल क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना है. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि इस बार पूजा पंडाल बेहद ही आकर्षक लग रहा है. इसे देखने दूर-दराज गांव के लोग पहुंच रहे है. शाम होते ही विद्वुत सज्जा से पंडाल व आसपास का माहौल बेहद आकर्षक लग रहा है. नित्य मातेश्वरी की पूजा-अर्चना के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठान के कारण माहौल भक्तिमय हो गया है. समिति के अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि इस बार पूजा को यादगार बनाने का निर्णय लिया गया है. पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए भी विशेष व्यवस्था किये गये है. समिति के उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजु, सचिव लवकेश कुमार, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद, सदस्य सुखसागर कुमार, बजरंग कुमार, आशीष कुमार, उमेश साव, गुलाब साव, ईश्वरी प्रसाद, राकेश कुमार, कृष्णा प्रसाद, भोला साव, शशि कुमार, राजेंद्र साव समेत अन्य लोग सभी व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel