बेतला. विधायक रामचंद्र सिंह ने मंगलवार को बेतला से सटे सरइडीह प्लस टू उच्च विद्यालय में अतिरिक्त कमरा के निर्माण की आधारशिला रखी. मौके पर विधायक ने कहा कि विद्यालय के संचालन में कमरों के अभाव में काफी परेशानी हो रही थी. अब अतिरिक्त कमरों के निर्माण होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई हेतु पर्याप्त जगह मिल सकेगा. विधायक ने कहा कि पूरे मनिका विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य को प्राथमिकता के तहत किया जा रहा है. विद्यालय परिसर में पहुंचने पर विधायक रामचंद्र सिंह के विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश टोप्पो के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. मौके पर जिला परिषद संतोषी कुमारी, 20 सूत्री के अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह, यूथ कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर सिंह, रवींद्र राम, केचकी मुखिया बुद्धेश्वर सिंह, रंजीत राजू, हेसामूल अंसारी, जयप्रकाश रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है