11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारा गया अंतिम कमांडर मनीष यादव

मनीष यादव के मारे जाने और 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर कुंदन खेरवार उर्फ कुंदन की गिरफ्तारी के बाद लातेहार में माओवादियों को बड़ा झटका लगा है.

लातेहार. भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर और पांच लाख के इनामी मनीष यादव के मारे जाने और 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर कुंदन खेरवार उर्फ कुंदन की गिरफ्तारी के बाद लातेहार में माओवादियों को बड़ा झटका लगा है. माओवादियों के ट्रेनिंग सेंटर बूढ़ा पहाड़ को बिहार राज्य का अंतिम कमांडर मनीष यादव ने ठिकाना बनाये हुए था, जिसे पुलिस ने रविवार की रात मुठभेड़ में मार गिराया. मृतक मनीष यादव बिहार राज्य के गया जिला के छकरबंधा गांव का रहनेवाला था.वह बूढ़ा पहाड़ में पिछले एक दशक से सक्रिय था. माओवादियों के दस्ते में मनीष यादव पहले साधारण कैडर के रूप में सक्रिय था. बाद में धीरे-धीरे वह माओवादियों का सब-जोनल कमांडर बना. हालांकि पुलिस की लगातार सक्रियता के कारण बूढा पहाड़ को माओवादियों ने खाली कर दिया था, लेकिन बूढ़ा पहाड़ का इलाका 55 वर्ग किमी झारखंड से लेकर छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ है, इस कारण नक्सली जंगल का लाभ उठाते रहे.

अरिवंद का सबसे नजदीकी था मनीष:

मुठभेड़ में मारा गया नक्सली मनीष यादव कभी एक करोड़ के इनामी अरविंद उर्फ देवकुमार सिंह का सबसे करीबी था. वर्ष-2018 में बूढ़ा पहाड़ इलाके में बीमारी से अरविंद की मौत हो गयी थी. अरविंद की मौत के बाद मनीष यादव बूढ़ा पहाड़ इलाके में बना रहा और बाद में वह सब जोनल कमांडर बन गया. मनीष यादव बूढा पहाड़ से लेकर बिहार के छकरबंधा कॉरिडोर का सबसे बड़ा कुरियर था. झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर मौजूद बूढ़ा पहाड़ का इलाका माओवादियों का ट्रेनिंग सेंटर था. बूढ़ापहाड़ में तीन दशक तक बिहार राज्य के माओवादियो का वर्चस्व रहा है. 2018 तक बिहार के देवकुमार सिंह उर्फ अरविंद जी बूढ़ापहाड़ का इंचार्ज हुआ करता था. अरविंद की मौत के बाद आंध्रप्रदेश के रहनेवाले सुधाकरण कमांडर बना था. सुधाकरण के बाद बिहार के रहनेवाले मिथिलेश मेहता, विमल यादव, नवीन यादव और सौरव उर्फ मारकस बाबा बूढ़ापहाड़ का इंचार्ज बना था. इसके बाद मनीष यादव बूढ़ापहाड़ का कमांडर बना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel