महुआडांड़. पुलिस ने रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के पीपल चौक के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. हालांकि, पुलिस को देखते ही चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कार संख्या (जेएच01ईपी-9867) में अवैध शराब लादकर नेतरहाट की ओर ले जायी जा रही है. सूचना मिलते ही गश्ती दल ने पीपल चौक पर वाहन जांच अभियान शुरू किया. संदिग्ध कार को रुकवाकर जब तलाशी लेने का प्रयास किया गया, तो चालक वाहन और अपना मोबाइल फोन छोड़कर भाग निकला. तलाशी के दौरान कार से कुल नौ पेटी अवैध शराब जब्त की गयी. पुलिस ने वाहन, शराब और मोबाइल को कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और झारखंड उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

