गारू (लातेहार). थाना क्षेत्र के लुहुरटांड़ के नजदीक कोयल नदी में पिछले दिनों बालू में गड़ा एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था. मंगलवार को मृतका की शिनाख्त रेशमा कुमारी (30) के रूप मे हुई है. महिला प्रखंड में कार्यरत मनरेगा के कंप्यूटर ऑपरेटर सह बीपीओ मुकेश कुमार साव की पत्नी थी. शव की पहचान रेशमा के पिता व परिजनों ने कपड़ों से की. मृतक के पिता पलामू के तरहसी अरका निवासी सरजू साव ने रेशमा की हत्या का आरोप बीपीओ मुकेश पर लगाया है. पिता के अनुसार मुकेश की ओर से दहेज की मांग की जा रही थी, वहीं दो दो बेटियों के जन्म से भी वह रेशमा को प्रताड़ित करता था. वहीं दूसरी लड़की से उसका अवैध संबंध था. इस कारण उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी. मुकेश स्थानीय विजय प्रसाद के घर में किराये पर रहता है. गत 12 मई को वह डालटनगंज गया था. वहां से अपनी दोनों बेटियों को लेकर आया. उसके बाद से ही रेशमा लापता थी. उन्होंने बताया कि रेशमा की शादी 22 अप्रैल 2016 को लातेहार सदर थाना के सुकरी गांव निवासी मुकेश कुमार साव से हुई थी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में रेशमा के साथ उसके जेठ राजेश ने भी मारपीट की थी, जिसका मुकदमा अभी चल रहा है. रेशमा का शव मिलने के बाद से ही मुकेश साव 16 मई से फरार है. पुलिस मुकेश के साथ रहने वले गारू के तीन युवकों को हिरासत में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है