12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सभी लाभुकों तक ससमय पहुंचायें : डीसी

सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सभी लाभुकों तक ससमय पहुंचायें : डीसी

लातेहार ़ जिला समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्य प्रगति और विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में स्कूली बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र की प्रगति की जानकारी ली. संबंधित पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि शिविर के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र निर्माण को लेकर कुल 26,744 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 470 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. जबकि 14,313 आवेदन अब तक लंबित हैं. उक्त आंकड़ों पर उपायुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जन्म प्रमाण पत्र निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें. कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने पीएम-किसान योजना अंतर्गत लाभुकों का ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, लैंड सीडिंग, किसान पंजीकरण का कार्य सभी अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत कराने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पीएम किसान समेत सभी योजनाओं की समीक्षा की. उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सभी लाभुकों तक ससमय पहुंचे इसे सुनिश्चित करें. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, एसी रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व बिपिन कुमार दुबे, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel