23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवनद पुल के पास टेलर पलटा, अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ायी

देवनद पुल के पास टेलर पलटा, अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ायी

चंदवा़ एनएच-75 पर चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवनद पुल के समीप रविवार सुबह एक टेलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टेलर की ट्रॉली पलटते ही उसके भीतर प्लास्टर ऑफ पेरिस की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गयी अवैध शराब की बड़ी खेप सामने आ गयी. इस घटना के साथ ही अवैध शराब कारोबार के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद चलाया जा रहा था जांच अभियान : पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के बाद उनके निर्देश पर सुबह करीब पांच बजे से ही देवनद पुल के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रेलर संख्या जीजे12बीडी-8638 इंदिरा गांधी चौक की ओर से कुडू की दिशा में जा रहा था. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर चालक ने कुछ दूरी पर वाहन रोका, लेकिन जैसे ही पुलिस टीम उसकी ओर बढ़ी, चालक ट्रेलर लेकर भागने का प्रयास करने लगा. भागने के क्रम में ट्रेलर की ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गयी. हादसे के बाद चालक वाहन से उतरकर मौके से फरार हो गया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो प्लास्टर ऑफ पेरिस की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गयी इंपीरियर ब्लू ब्रांड की शराब की सैकड़ों कार्टून देखकर भौंचक रह गयी. शराब को अन्यत्र ले जाने की तैयारी थी. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये. शराब से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं मिले : पुलिस के अनुसार ट्रेलर से इंपीरियर ब्लू (700 एमएल) शराब की करीब एक हजार से अधिक कार्टून बरामद की गयी है. वाहन से शराब से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं मिले हैं, जिससे इसे अवैध शराब माना जा रहा है. बरामद शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. खबर लिखे जाने तक पिकअप वाहन के माध्यम से शराब के कार्टून को थाना भेजा जा रहा था. मौके पर पुअनि राधेश्याम सिंह, सअनि अंजन कुमार राय समेत जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel