लातेहार ़ जिले के महुआडांड़ प्रखंड के तीसिया गांव में विकास मेला सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. आमजनों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड महुआडांड़ में विकास मेला सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन और पुलिस आम जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने ग्रामीणों से आपसी सहयोग एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का साथ देने की अपील की. विभागों ने लगाया स्टॉल : विकास मेला में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत, कृषि, पशुपालन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर ही कई मामलों का निष्पादन किया गया. जन संवाद के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव प्रशासन के समक्ष रखा. जिनका समाधान संबंधित अधिकारियों ने प्राथमिकता के आधार पर करने का आश्वासन दिया. अधिकारियों ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की. कई सामान का हुआ वितरण : विकास मेला में जेएसएलपीएस के तहत तीन समूहों को क्रेडिट लिंकेज बैंक से तीन लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. 55 जरूरतमंद लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. 10 लाभुकों को जन्म प्रमाण पत्र, पांच स्कूली बच्चों के बीच पुस्तक एवं कीट का वितरण, चार लाभुकों को राशन कार्ड, मनरेगा के तहत आठ लाभुकों को दीदी बाड़ी योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र, मनरेगा से आठ लाभुकों को जॉब कार्ड व छह लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति पत्र प्रदान की गयी. मौके पर एसएसबी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह, डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, एसी रामा रविदास समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

