11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुहागिनों ने की पति के दीर्घायु होने की कामना

जिला के प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों मे सोमवार को वट सावित्री की पूजा-अर्चना श्रद्धा और उल्लास के साथ की गयी.

लातेहार. जिला के प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों मे सोमवार को वट सावित्री की पूजा-अर्चना श्रद्धा और उल्लास के साथ की गयी. विवाहित महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना की और पति के दीर्घायु होने की कामना की. इस दौरान महिलाओं ने सावित्री-सत्यवान की कथा का श्रवण किया. इससे पहले महिलाएं सुबह से निर्जला व्रत रख विशेष श्रृंगार कर पूजा स्थल पर पहुंचीं. वट वृक्ष की परिक्रमा की. सिंदूर, धूप, दीप, फूल तथा फल अर्पित कर आराधना की. पूजा के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. वहीं मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर भी पूजा का आयोजन किया गया. जिला समाहरणालय के अलावा गुरुद्वारा रोड, नगर पंचायत कार्यालय रोड, जुबली चौक और चंदनडीह में वट वृक्ष के नीचे महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा की. बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्र में सोमवार को सुहागिनों ने उपवास रख कर पति के दीर्घायु होने की कामना के साथ वट सावित्री पूजा-अर्चना की. पहाड़ी मंदिर परिसर स्थित वट वृक्ष के नीचे सुहागिन महिलाएं सजधज कर पहुंची थीं. शुभ मूहर्त के कारण वट सावित्री की पूजा दिन के 11 बजे के बाद शुरू हुई. पंडित गिरिधारी मिश्रा व मृत्युंजय मिश्रा बल्लू को सुहाग की प्रतिक सभी वस्तुओं का दान करते अपने मृत पति सत्यवान को भगवान यमराज से जीवनदान दिलानेवाली माता सावित्री का कथा श्रवण किया. पहाड़ी मंदिर वट वृक्ष के नीचे सावित्री पूजा के लिए प्रखंड के रेलवे कॉलोनी, आदर्श नगर, गढ़वाटांड़, बाजार, चमरडीहा व मंगरा समेत आसपास से काफी संख्या में सुहागिन महिलाओं की भीड़ थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel